शरीर के लिए वरदान है यह पेड़!

हमारे आसपास कई प्रकार के पेड़ पौधे होते हैं.

जो किसी न किसी बीमारी में का काम करते हैं. 

जानकारी के अभाव में हम इन्हें साधारण पेड़ पौधे ही समझते हैं.

इन्हीं पेड़-पौधों में से एक है गूलर का पेड़. 

इसको आयुर्वेद में हकीम का सरदार कहा जाता है.

इस पेड़ के फल,छाल व दूध का प्रयोग औषधि के रूप में किया जाता है.

यह हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाने में कारगर है.

गूलर को खाने से शरीर को फुर्ती मिलती है.

इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट, एंटी पायरेटीक, एंटीडायबिटीक गुण होते है.