खांसी-जुकाम समेत टीबी को दूर करता है, ये पौधा!

पश्चिम राजस्थान में कई ऐसे औषधीय पौधे है.

जिनका उपयोग व जानकारी के अभाव में इसका इस्तेमाल नहीं होता है. 

अडूसा पौधा औषधीय गुणों से भरपुर होता है. 

आज ऐसे ही एक औषधीय गुणों से भरपूर पौधे के बारे में बताएंगे.

इस पौधा का नाम अडूसा है. इसके पत्ते, छाल का इस्तेमाल किया जाता है. 

इस पौधे में सूजन को कम करने वाले और रक्त को शुद्ध करने वाले गुण होते हैं.

आयुर्वेद में अडूसा पौधा काफी गुणकारी माना गया है.

इस पौधे से सर्दी जुकाम, अल्सर, टीबी, अस्थमा जैसी समस्याओं में कारगर है.

औषधीय गुणों से भरपूर अडूसा जिसे वसाका के नाम से भी जाना जाता है.