ठंड को दूर भगा देगा ये लड्डू, सर्दी-जुकाम को रखेगा दूर

दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है और इसके साथ कर्कश ठंड भी पड़ने लगी है.

ऐसे में शरीर को गर्माहट पहुंचाने के लिए लोग सूप से लेकर कई गर्म चीजों का सेवन करते हैं.

लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे लड्डू के बारे में बताने वाले हैं.

जिसे आप अगर एक पीस खा ले तो आपके पसीने छूट जाएंगे.

इसके साथ ही आपकी बॉडी की इम्युनिटी सिस्टम को भी मजबूत करेगा.

दरअसल, हम बात कर रहे सोठ के लड्डू की. जो अक्सर ठंड में ही खाई जाती है. 

इस लड्डू को खाने से सर्दी खांसी जैसी मामूली जुखाम आसपास भी नहीं भटकेगी.

यह केवल ठंड के मौसम में ही बनाई जाती है.

साल में बस 3 महीने ही आपको मार्केट में यह लड्डू देखने को मिलेगी.