कार्तिक पूर्णिमा में जानें दीप दान का महत्व 

सनातन धर्म में कार्तिक माह बहुत पवित्र माना जाता है. 

कार्तिक पूर्णिमा के दिन आश्रम दान और दीपदान से कई गुना फल मिलता है. 

इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा का स्नान 27 नवंबर को है : पंडित कल्कि राम.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपक दान करते समय इन बातों का ध्यान रखें.

एक दोनें अथवा दीपक में बासमती के थोड़े चावल डाल दें. 

फिर पुष्प लेकर इस चावल के ऊपर बिखर दें .

घी अथवा तिल के तेल की बत्ती पर थोड़ा सा कपूर डाल दें.

साथ ही दीपक प्रज्वलित कर उसे जल में प्रवाहित कर दें.

ऐसा करने से चावल दीपक की लौं में भून जाएंगे. 

उन चावल को जल में जीव जंतु को खाने के रूप में दें.