पूजा-आरती में क्यों बजती है घंटी? जानें महत्व

आरती के समय घंटी बजाने को लेकर कई मान्यताएं हैं. 

घंटी को बजाने से मन शांत होता है.

घंटी बजाते समय घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

आरती के समय घंटी बजाने से देवता जाग जाते हैं.

वहीं अपने भक्त की मनोकामना भी जल्दी सुनते हैं. 

घंटी में भगवान गरुण का वास होता है. 

वह भगवान नारायण के परम भक्त और वाहन कहलाते हैं. 

भगवान का भोग हो या कोई भी चीज भगवान गरुण के बिना नहीं होती है.

इसलिए घंटी के मुंह में भगवान गरुण की आकृति होती है.