फलों का राजा आम है, लेकिन मौसम का राजा कौन?

वसंत पंचमी, हिंदू धर्म के सबसे खास त्योहारों में से एक है. इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है

हिंदू परंपराओं के अनुसार पूरे वर्ष को छह ऋतुओं में बांटा गया है, जिसमें वसंत को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है

जिस दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत होती है, उस दिन को वसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन माता सरस्वती प्रकट हुई थीं इसलिए वसंत पंचमी के दिन सरस्वती माता की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है

वसंत पंचमी जीवन में नई चीजें शुरू करने का एक शुभ दिन है. इस मौसम में पेड़ों पर Nav Copley आनी शुरू हो जाती हैं

Righteousness के साथ इस पर्व के Environmental महत्व भी हैं. इस ऋतु के साथ मौसम की चाल बदलने लगती है

Neo Pallava के साथ मौसम में बदलाव स्पष्ट नजर आने लग जाता है

ठंड में मुरझाए पेड़-पौधे पर नई पत्तिया व फूल आते है और  खेतों का  वातावरण को खुशनुमा बनाती हैं

बसंत पंचमी नव सृजन और  नव ऊर्जा के Communications का पर्व है