क्या सही में इंसानों के पूर्वज थे बंदर, क्या आप जानते हैं सच?
लोग डार्विन के सिद्धांतों के हवाले से कहते हैं कि बंदर इंसान के पूर्वज थे.
कम लोग जानते हैं कि यह सच नहीं है, पर बंदरों से इंसानों का कनेक्शन रोचक है.
साइंटिस्ट सिरे से खारिज कर कहते हैं कि बंदर इंसानों के पूर्वज नहीं थे.
डार्विन के सिद्धांत के अनुसार, इंसानों के विकासक्रम में कई जानवर पनपे थे.
इनमें स्तनपायी और फिर प्राइमेट्स प्रमुख माने जाते हैं.
प्राइमेट में भी इंसान, बंदर, और उनकी तरह के एप जैसे कई जानवर आते हैं.
इंसान और बंदर के पूर्वज एक थे, लेकिन बंदर कभी इंसान के पूर्वज नहीं थे.
लाखों साल पहले दोनों के पूर्वज एक ही हुआ करते थे.
समय के साथ बंदरों का अपना और इंसानों का अपना विकास हुआ.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें