यहां जानें पानी कितने समय बाद एक्सपायर हो जाता है!

आपने कभी बोतल बंद पानी की एक्सपायरी डेट नहीं देखी होगी.

हालांकि, बोतल बंद पानी की भी एक एक्सपायरी डेट होती है.

पानी की बोतल पर एक्सपायरी डेट पैक‍िंग की डेट से 2 साल आगे की होती है.

वैज्ञानिकों मुताबिक, पानी में धीरे-धीरे बोतल का प्लास्टिक घुलने लगता है.

इसल‍िए 2 साल बाद यह पीने लायक नहीं रहता है.

वहीं नल, नदियों का पानी कभी expire नहीं होता है.

पानी एक रासायनिक यौगिक है.

इसमें हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के अणु होते हैं.

जो समय के साथ नहीं बदलते हैं.