बुर्का, हिजाब और 

नकाब में अंतर

Rohit Jha/Trending

फिर बवाल! जानें क्‍या है बुर्का, हिजाब और नकाब में अंतर

राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में हिजाब को लेकर फिर से बवाल शुरू हुआ

बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के हिजाब पर बड़ा बयान दिया

इसके बाद मुस्लिम छात्राओं और उनके परिजनों ने थाने का घेराव किया

बालमुकुंदा आचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

मॉडर्न इस्लाम में हिजाब का मतलब पर्दे से लगाया जाता है

वहीं, कुरान में हिजाब का संबंध कपड़े से नहीं है

बल्कि इसे एक पर्दे के तौर पर बताया गया है

इस्‍लाम में कहा गया है कि औरतों और आदमियों के बीच पर्दा यानी हिजाब होना चाहिए

कपड़ों के लिए खिमर (सिर ढकने के लिए) और जिल्बाब (लबादा) जैसे शब्दों का जिक्र है

नकाब या निकाब चेहरे को छुपाने का कपड़ा होता है

नकाब में आंखों के अलावा पूरा चेहरा ढका होता है

वहीं, बुर्के में आंखें भी ढकी रहती हैं

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें