जानिए कब और क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड डायबिटीज डे

जानिए कब और क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड डायबिटीज डे

हर साल 14 नवंबर को विश्व डायबिटीज दिवस मनाया जाता है

इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद लोगों में डायबिटीज के प्रति जागरुकता फैलाना है

अपने जीवन में कुछ छोटे-छोटे बदलाव कर अपनी लाइफस्टाइल चेंज लाकर डायबिटीज जैसे रोग से बचा जा सकता है

विश्व डायबिटीज दिवस को मनाने का चलन पहली बार साल 1992 में शुरू हुआ था. दरअसल, इस बीमारी की खोज साल 1991 में यूएन की ओर से की गई थी

इस दिन सर Frederick Banting ने चार्ल्स बेस्ट के साथ मिलकर इंसुलिन की खोज की थी. इस दिन के बाद से हर साल विश्व डायबिटीज दिवस मनाया जाने लगा

विश्व डायबिटीज दिवस की इस साल की थीम एक्सेस टू डायबिटीज केयर (Access to diabetes care) है

इसका मतलब है कि डायबिटीज के मरीजों की ओर जितना ध्यान हो सके उतना ध्यान देना चाहिए. ध्यान देने से डायबिटीज को आसानी से मैनेज किया जा सकता है

डायबिटीज डे को मनाना इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ज़रूरी है. ताकि सब लोगों को इसके लक्षणों और कब से उपचार करवाना शुरू करना है

अधिक वजन या मोटापा बढ़ना भी सेहत के लिए हानिकारक होता है. इससे डायबिटीज का खतरे का जोखिम बना रहता है

वजन कम करने के प्रयासों के साथ डायबिटीज के खतरे को भी कम कर सकते हैं