चुनाव में नाखून पर लगने वाली स्याही में कौन सा केमिकल होता है

चुनाव आयोग चुनाव से जुड़ी सभी सामग्री को जरूरी दफ्तरों में भेजना शुरू कर चुका है.

वोट डालने के बाद आपके नाखून पर एक खास स्याही लगाई जाती है.

स्याही को लगाने के बाद यह तुरंत सूख जाती है, और आसानी से हटती भी नहीं है.

क्या आप जानते हैं इस स्याही में कौनसा केमिकल मौजूद होता है.

अगर नहीं जानते तो आज हम आपको बताएंगे.

बता दें कि चुनावी स्याही बनाने के लिए सिल्वर नाइट्रेट केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.

सिल्वर नाइट्रेट पानी के संपर्क में आने के बाद काला हो जाता है.

इसकी खास बात ये भी है कि यह लगाने के तुरंत बाद छूटता भी नहीं है.

इसे साबुन से भी धोया नहीं जा सकता है.