जानें मेट्रो पिलर पर क्यों लिखे होते हैं नंबर

देश के लगभग हर बड़े शहर में अब मेट्रो आ चुकी है.

हम सभी समय की बचत के लिए मेट्रो से सफर करते हैं.

ऐसे में यह हमारी लाइफलाइन भी बन चुकी है.

सड़क से गुजरते वक्त आपने मेट्रो के पिलर भी देखे होंगे.

हर पिलर पर अलग-अलग नंबर लिखा होता है.

क्या आप जानते हैं कि पिलर पर नंबर क्यों लिखे होते हैं.

आइए आपको इसकी वजह से रूबरू कराते हैं.

जब पिलर बनते हैं तो पिलर-गार्डर का काम कई फेज में होता है.

ऐसे में ये नंबर मेट्रो पिलर बनाने वाले मजदूरों के लिए होते हैं.

वहीं, रास्ता समझाने में भी पिलर नंबर मददगार होते हैं.