जानें बम की तरह क्यों फट जाती हैं मृत व्हेल
समंदर के सबसे खतरनाक जीवों में व्हेल मछली भी शुमार है.
ये जिंदा रहने से ज्यादा मरने के बाद ज्यादा खतरनाक मानी जाती है.
क्योंकि, ये मरने के बाद एक बम की तरह फट जाती है.
ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि मरने के बाद व्हेल के अंदर मीथेन गैस जमा होने लगती है.
लेकिन, व्हेल की बाहरी परत मजबूत होने की वजह से गैस बाहर नहीं निकल पाती है.
एक समय बाद जब ये गैस बढ़ जाती है तो व्हेल में भयंकर विस्फोट होता है.
बता दें कि जब कई टन की व्हेल का शरीर फटता है तो हालात बहुत ज्यादा खराब हो जाते हैं.
इस दौरान व्हेल के छोटे-छोटे टुकड़े बहुत दूर तक फैल जाते हैं.
हालांकि, इस विस्फोट को रोकने के लिए मृत व्हेल के शरीर पर कट लगाया जाता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें