जानिए क्यों आई इस कंपनी के शेयर में तेजी

जानिए क्यों आई इस कंपनी के शेयर में तेजी

अगर आप किसी मल्टीबेगर पेनी स्टॉक की तलाश में हैं तो MIC Electronics के शेयरों पर नजर रख सकते हैं

इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में शानदार रिटर्न दिया है

कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 40.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

कंपनी को सेंट्रल रेलवे हैदराबाद डिवीजन से 3.55 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यही वजह है कि निवेशकों ने आज इसमें जमकर निवेश किया

तीन सप्ताह से भी कम समय में बेटरी बनाने वाली इस कंपनी को मध्य रेलवे से तीन अन्य ऑर्डर मिले हैं

इसमें हैदराबाद डिवीजन 3.38 करोड़ रुपये, विजयवाड़ा 1.5 करोड़ रुपये और कोटा डिवीजन 2.7 करोड़ रुपये शामिल हैं

एक फाइलिंग में MIC Electronics ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसे दक्षिण- मध्य रेलवे जोन के हैदराबाद डिवीजन से लेटर LoA प्राप्त हुआ है

ऑर्डर 12 महीने के भीतर एग्जीक्यूट होने की उम्मीद है

MIC Electronics ने एक बयान में कहा कि यह आदेश किसी भी संबंधित पक्ष के लेनदेन के अंतर्गत नहीं आता है

पिछले एक महीने में MIC Electronics के शेयरों में 40 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, पिछले 6 महीने में 235 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है

इस साल अब तक कंपनी के शेयर 212 फीसदी चढ़ चुके हैं