जानिए 1 अक्टूबर से विदेश घूमना क्यों हो जाएगा महंगा

जानिए 1 अक्टूबर से विदेश घूमना क्यों हो जाएगा महंगा

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 23-24 के बजट के दौरान लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम के तहत फॉरेंन रेमिटेंस पर TCS को 5 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की घोषणा की थी

पहले इस आदेश को 1 जुलाई से लागू होना था लेकिन अब तीन महीने बाद फॉरेंन रेमिटेंस पर TCS रविवार 1 अक्टूबर से लागू होने जा रही है

रिज़र्व बैंक के LRS के तहत विदेशों में ट्रांसफर पैसों पर 7 लाख रुपये से अधिक की राशि पर 5 प्रतिशत TCS लगता है

आपको बता दें कि पहले की तरह ही 1 अक्टूबर 2023 से एक वित्त वर्ष में 7 लाख रुपये तक के LRS ट्रांसफर पर कोई TCS नहीं देना होगा

विदेशी टूर पैकेज की खरीद पर वर्तमान में 5 प्रतिशत TCS लगता है

विदेशी शिक्षा के लिए लोन लेने वालों के लिए 7 लाख रुपये की सीमा से ऊपर 0.5 प्रतिशत की TCS दर लागू रहेगी

बजट 2023-24 ने 1 जुलाई से प्रभावी LRS और विदेशी टूर पैकेजों पर TCS दरों को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया था

फिर 28 जून को वित्त मंत्रालय ने इसे 1 अक्टूबर तक के लिए टालने की घोषणा की थी

RBI की LRS योजना के तहत, कोई व्यक्ति RBI की मंजूरी के बिना विदेश में सालाना 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर तक भेज सकता है

विदेश यात्रा के दौरान खर्चों को पूरा करने के लिए अगर आप अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो वो LRS का हिस्सा नहीं है