कोलकाता डॉक्टर केस में आखिर किस 'VIP' को बचा रही पुलिस?
Moneycontrol News August 16, 2024
By Roopali Sharma
कोलकाताकोलकाता इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. मेडिकल कॉलेज में रात ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर का रेप होता है और उसकी हत्या कर दी जाती है
महिला डॉक्टर संग हुई बर्बरताकोलकाता के सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर संग हुई बर्बरता से देशभर में आक्रोश का माहौल है
मामले की जांचडॉक्टर की लाश मिलने के बाद से लेकर जांच करने तक पुलिस पूरा समय मामले की जांच करने से ज्यादा इसे दबाने में जुटी रही
हत्या को बताया आत्महत्या सेमिनार हॉल में जब पुलिस बुलाई गई और उसने इसे आत्महत्या का केस बताकर रफा-दफा करने का प्रयास किया
रेप-मर्डर केसआरजी मेडिकल हॉस्पिटल में हुई महिला डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच अब CBI कर रही हैं. इस मामले में खूब प्रोटेस्ट किया जा रहा है
संजय रॉय पर ही पूरा केसपुलिस सिविल वॉलनटिअर संजय रॉय को गिरफ्तार किया. सारा फोकस संजय रॉय था और उसे जेल भेज दिया गया
परिवार को दिया ऑफरएक पुलिस अधिकारी ने महिला डॉक्टर के परिवार को रुपयों का ऑफर दिया था ताकि वे शांत रहें और मामले को तूल न दें
भीड़ घुसी, तोड़फोड़ की14 अगस्त की देर रात मेडिकल कॉलेज में 1000 लोगों की भीड़ इमरजेंसी वार्ड में घुस गई. भीड़ ने वहां रखी मशीनें उठाकर फेंकी
CBI जांच की मांगमेडिकल स्टूडेंट्स, भाजपा, कांग्रेस और वाम दलों के अलावा देशभर के जूनियर डॉक्टरों ने CBI जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
सेलेब्स ने किया रिएक्टआलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना समेत कई सेलेब्स ने हादसे और देश की महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है. अब इस केस पर प्रीति जिंटा ने भी रिएक्ट किया है