सफेद वर्दी ही क्यों पहनती है कोलकाता पुलिस

देश में सबसे पहले कोलकाता में पुलिसिंग प्रणाली की शुरुआत हुई

क्या वजह है कि यहां की पुलिस खाकी नहीं बल्कि सफेद वर्दी पहनती है

कोलकाता पुलिस के ज्यादातर नियम वगैहरा 19वीं शताब्दी में ही बने

इसी के चलते कलकत्ता पुलिस का ड्रेस कोड भी तभी तय हुआ

कोलकाता पुलिस शुरू से ही सफेद वर्दी पहनती थी, जो अब भी जारी है

उस समय पुलिस के लिए सफेद को एक सुखद और व्यावहारिक रंग माना गया

सफेद रंग गर्मी का अवशोषण करता है, जो मौसम के अनुकूल था

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें