कोरियन या जापानी स्किनकेयर क्या है आपके लिए बेहतर

Yamini Singh

Burst

हेल्दी, ग्लोइंग स्किन को हर किसी को चाहिए होती है. जिसके लिए लोग काफी महंगे प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते हैं.

यही कारण है कि. आजकल लोगों के बीच कोरियन और जैपनीज स्किनकेयर काफी ज्यादा फेमस हो रहे हैं.

ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कोरियन या जापानी में क्या है आपके लिए बेहतर.

बता दें, कोरियन ब्यूटी रूटीन अपनी कई स्टेप्स और प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. जो उनकी स्किन को चमकदार, सुंदर और सॉफ्ट बनाता है.

जिसमें डबल क्लींजिंग, टोनिंग, एसेन्स, सीरम, शीट मास्क, आई क्रीम, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन जैसे कई स्टेप्स शामिल हैं.

इसके अलावा जापानी ब्यूटी रूटीन कोरियाई रूटीन से थोड़ा सिंपल है. जो कि त्वचा को हेल्दी और नेचुरल रखने पर फोकस्ड हैं.

इसमें डबल क्लींजिंग, लोशन, सीरम और मॉइश्चराइजर जैसे कुछ ही स्टेप्स शामिल होते हैं.

वहीं दोनों में से क्या बेहतर है कि बात करें तो, अगर आपकी स्किन ऑयली, एजिंग या नॉर्मल हैं तो जैपनीज स्किनकेयर आपके लिए बेस्ट रहेगा.

आपकी स्किन ड्राई, सेंसिटिव या डल है, तो कोरियन स्किनकेयर आपके लिए बेहतर ऑप्शन होगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें