1 साल में 6 गुना हुआ पैसा, कमाल का है KPI Energy शेयर! 

By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 22, 2024

शेयर बाजार में बहुत से ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है

आज हम आपको ऐसे ही एक शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है

यह शेयर KPI Green Energy का है. कभी 8 रुपये पर ट्रेड कर रहे इस शेयर की कीमत अभी 1700 के पार निकल चुकी है

इस शेयर ने निवेशकों को 22 हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर में अभी भी तेजी बनी हुई है

19 अप्रैल 2024 को KPI ग्रीन एनर्जी के शेयर 1,735 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं

पिछले 6 महीनों की बात करें तो KPI ग्रीन एनर्जी ने निवेशकों को 213.82 फीसदी का रिटर्न दिया है

शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल 1895 रुपये है. वहीं 52 सप्ताह का लो लेवल 309 रुपये है

KPI Green Energy का मार्केट कैप 10651 करोड़ रुपये है. ये रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 61.8 पर बना हुआ है

साल 2024 की बात की जाए तो कंपनी के स्‍टॉक में 86 फीसदी का उछाल आ चुका है