KPI Green Energy के शेयर ने दी खुशखबरी!

Moneycontrol News May 24, 2024

By Roopali Sharma

अगर आप KPI ग्रीन एनर्जी शेयर के निवेशक है तो आपके के लिए एक खुशखबरी है

KPI ग्रीन एनर्जी कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा किया है. जानकारी के मुताबिक यह स्टॉक स्प्लिट 1:2 के अनुपात में होगा

अगर आपके पास कंपनी का एक इक्विटी शेयर मौजूद है तो आपको स्टॉक स्प्लिट के बाद दो इक्विटी शेयर हो जाएंगे

KPI ग्रीन एनर्जी अपने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले एक शेयर को 5 रुपये अंकित मूल्य वाले दो शेयरों में विभाजित करेगी

स्टॉक स्प्लिट आम तौर पर कंपनी इसलिए करती है ताकि उनके  शेयरों की संख्या बाजार में तेजी से बढ़ जाए

KPI ग्रीन एनर्जी कंपनी के स्टॉक ने निवेशक को 435 फ़ीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न  दिया है 

23 मई को खत्म कारोबारी Session के बाद स्टॉक 0.56 फ़ीसदी की तेजी के साथ 1895 के लेवल पर क्लोज हुआ था

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के दौरान अपना कुल Revenue 292.96 करोड़ रुपये दर्ज किया

कंपनी ने छह महीने में अपने निवेशकों को 140 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है