यहां डूबी है कृष्ण की द्वारका नगरी 

-Vividha Singh 

Published- Aug29, 2024

गुजरात के समंदर में डूबी है प्राचीन द्वारका नगरी. 

यह गुजरात के काठियावाड क्षेत्र में अरब सागर के द्वीप पर स्थित है. 

श्रीकृष्ण ने समुद्र किनारे अपनी एक दिव्य नगरी बसाई थी.

पौराणिक कथा के अनुसार, गांधारी के श्राप से उनकी नगरी डूबी थी.

उन्होंने कहा था जैसे कौरव वंश का नाश हुआ, वैसे यदुवंश का होगा.  

दूसरा श्राप ऋषियों द्वारा श्रीकृष्ण के पुत्र सांब को दिया गया था.  

अनेक द्वार होने के कारण इस नगर का नाम द्वारका पड़ा.  

1963 में द्वारका नगरी का सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ था.

इस दौरान करीब 3 हजार साल पुराने बर्तन मिले थे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें