गुरूनानक के ये अनमोल वचन, बदल देंगे आपके जीवन जीने का तरीका.
ईश्वर एक है, वो हर जगह विद्यमान हैं. सभी के साथ प्रेम और सम्मान से रहिये.
लालच को त्याग कर पूरी मेहनत और ईमानदारी से धन कमाना चाहिए.
सभी को अधिकार सम्मानपूर्वक दें. किसी का अधिकार छीनना गलत बात है.
अपनी ईमानदारी की कमाई से गरीब और जरूरतमंदों की हर संभव मदद करें.
कमाई का 10वां हिस्सा परोपकार और समय का 10वां हिस्सा भक्ति में लगायें.
तनाव रहित रहकर अपना काम करें, और हमेशा खुश रहने की कोशिश करें.
अपने विचारों को शुद्ध रखें. कुछ भी करने से पहले अपने विचारों पर जीत पायें.
अहंकार इंसान को खराब कर देता है, अहंकार को त्यागें. सेवा भाव से रहें.
गुरु नानक देव लोगों को प्रेम, एकता, समानता का संदेश देते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें