जानिये तुलसी विवाह का समय, पूजा की विधि. जिससे माता खुश होकर देंगी आशिर्वाद
तुलसी विवाह के दिन प्रातः काल स्नानआदि कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
तुलसी विवाह पूजन संध्या काल में किया जाता है.
तुलसी विवाह के लिए एक चौकी में वस्त्र बिछाएं और उसमें तुलसी और शालिग्राम को स्थापित करें.
चौकी के पास एक कलश में जल भरकर रखें और घी का दीप जलाएं.
इसके बाद तुलसी और
शालीग्राम को रोली व चंदन का तिलक लगाएं
.
तुलसी पौधे के गमले के आसपास गन्ने का मंडप बनाएं.
तुलसी में सिंदूर लगाएं, लाल चुनरी चढ़ाएं और उनका पूरा श्रृंगार करें.
हाथ में शालीग्राम रखकर तुलसी जी की परिक्रमा करें और आरती करें.
पूजा पूरी होने के बाद तुलसी माता और शालीग्राम से सुखी जीवन की प्रार्थना करें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें