चमत्‍कारी है ये पौधा...बीमारियों के लिए वरदान 

गंभीर बीमारियों में आयुर्वेद का इलाज रामबाण माना गया है. 

आयुर्वेद में एक ऐसी ही जड़ी बूटी कुकरौंधा है.  

जो जुखाम, बुखार, अल्सर, आंतों की सूजन, घाव में असरदार है.  

कुकरौंधा एक ऐसा पौधा है, जो देश में हर जगह पाया जाता है.  

कुकरौंधा के पौधे में बहुत सारे एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं.  

यह शरीर के घाव, सूजन और बवासीर खत्‍म करता है. 

इसके पत्तों का रस और चूर्ण शहद के साथ खाएं. 

इससे लिवर, शरीर के घाव, दाद, फंगल से छुटकारा मिलता है.  

इसका लेप गर्म करके सीने और माथे पर लगाने से लाभ मिलता है.