कुंभलगढ़- किले को अजेय बनाती है यह दीवार
कुंभलगढ़ किला राजसमंद में अरावली की पहाड़ियों पर बना है
इसकी सुरक्षा के लिए 36 किमी लंबी मजबूत दीवार बनाई गई
इस किले और दीवार को बनाने में 15 साल का समय लगा था
किले का निर्माण महाराणा कुंभा ने 1459 ईस्वी में करवाया था
कुंभलगढ़ किला समुद्र की सतह से 1,914 मीटर की ऊंचाई पर है
इसकी चौड़ाई अलग-अलग स्थानों पर 15 से 25 फीट तक है
दीवार के कई स्थानों पर एक साथ आठ घोड़े दौड़ सकते हैं
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें