आम चुनाव में लेबर पार्टी की प्रचंड जीत के बाद कीर स्टॉर्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने.
ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा.
सुनक ने अपनी हार स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
स्टॉर्मर ने किंग चार्ल्स तृतीय संग बैठक के बाद 58वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया.
लेबर पार्टी ने 650 सदस्यीय 'हाउस ऑफ कॉमन्स' में 412 सीट हासिल कीं.
ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी ने 121 सीट पर जीत दर्ज की.
कीर स्टॉर्मर ने कहा कि विश्वास की कमी को केवल काम करके दूर किया जा सकता है.
कीर स्टॉर्मर ने कहा, "राजनीति जनकल्याण के लिए एक शक्ति हो सकती है, हम यह दिखाएंगे."
स्टॉर्मर ने ऋषि सुनक के लिए भी गर्मजोशी भरे शब्द कहे और उनकी प्रशंसा की.
लेबर पार्टी में प्रीत कौर गिल और टैन ढेसी सहित भारतीय मूल के कई सांसद फिर से चुने गए.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें