राजस्थान के लड्डू-पेड़े के दीवाने हैं लोग
झुंझुनू जिले में स्थित अमर स्वीट्स की दुकान का इतिहास बहुत पुराना है.
आज भी यह दुकान अपने पुराने स्वाद के लिए प्रसिद्ध है.
इस दुकान से बनी मिठाई पूरे प्रदेश में सप्लाई की जाती है.
45 साल पहले, इस मिठाई का काम गांव में होता था.
लोगों की बढ़ती मांग के कारण, इसे झुंझुनू में शुरू किया गया.
इसके बाद से ही इनके लड्डू और पेड़े के स्वाद के प्रेमी लोग बन गए हैं.
यहां लड्डू की कीमत 340 रुपए किलो हैं.
Fill in some text
और की कीमत पेड़े 440 रुपए किलो हैं.
पेड़े और लड्डू झुंझुनू के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के लोग काफी पसंद करते हैं.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी