सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना ड्राइवर

हम बात कर रहे हैं एक जावा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की

HCL इंडिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक है 

इस कंपनी का एंप्लॉयी होना किसी शख्स के लिए प्रतिष्ठा की बात है

अचानक नौकरी से हटाए जाने की खबर किसी भी शख्स को झकझोर कर रख देती है 

रापोलु एचसीएल में एक जावा डेवलपर थे

HCL में जावा डेवलपर की नौकरी जाने के बाद Srinivas Rapolu ने बेकार बैठना ठीक नहीं समझा

पॉजिटिव सोच के साथ आगे  बढ़ने पर मदद के लिए कोई न कोई आगे आ ही जाता है 

उन्होंने Rapido में बाइक टैक्सी ड्राइवर का काम शुरू कर दिया

रापोलु ने सोचा अगर वह रेपिडो बाइक टैक्सी चलाते हैं तो उनकी मुलाकात ऐसे शख्स से हो सकती है, जो उनकी मदद कर सकता है

 बेंगलुरु IT कंपनियों का हब है यहां बड़ी संख्या में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहते हैं,  लोग आने-जाने के लिए रैपिडो बाइक सर्विस का इस्तेमाल करते हैं

एक दिन बाइक चलाने के दौरान रापोलु की मुलाकात Loveneesh Dhir से हुई, जो खुद एक इंजीनियर हैं

धीर के बारे में जाने के बाद रापुलो ने उन्हें अपने बारे में बताया उन्होंने ये भी बताया कि अच्छी नौकरी पाने में धीरे उनकी मदद कर सकते हैं

धीरे ने तुरंत उन्हें मदद का भरोसा दिया और रापोलू का CVअपनी कंपनी में मंगवाया