बिहार का किसान इस सब्जी की खेती से हुआ मालामाल!
बिहार के लखीसराय जिले के किसान सुमित कुमार करेला की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे हैं
करेले की खेती के लिए वे नेट विधि का इस्तेमाल कर रहे हैं.
जिससे करेले की पैदावार में वृद्धि हो रही है.
इस खेती किसान सुमित मुनाफा कमा रहे हैं.
सुमित ने बताया कि वे बचपन से ही किसानी के प्रति उनका जुनून था.
सुमित रात के समय खेतों में करेला तोड़ने का काम करते हैं.
सुबह 4 बजे तक करेला को लेकर मंडी पहुंच जाते हैं.
दो दिनों के अंतराल पर वे तीन से चार क्विंटल करेला तोड़ लेते हैं.
दो से ढाई महीनों में ही 2 लाख से अधिक की कमाई कर लेते हैं.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी