कचौड़ी के दीवाने 4 घंटे में चट कर जाते हैं 500 प्लेट
लखीसराय में मिठाई के अलावा लोग कचौड़ी-सब्जी खाना बेहद पसंद करते हैं.
यहां ठेले पर कचौड़ी-सब्जी खिलाने वाले कई दुकान मिल जाएंगे.
शहर के पुरानी बाजार स्थित महादेव सिनेमा हॉल के पास राज कुमार राम की दुकान है.
जहां कचौड़ी-सब्जी खाने वालों की भीड़ जुटती है.
राज कुमार राम 40 वर्षो से रोजाना सुबह 7 बजे दुकान लगा देते हैं.
यहां मात्र 25 रूपए में सत्तू भरी हुई चार कचौड़ी मिलती है.
यहां चार घटें में लोग 500 प्लेट कचौड़ी-सब्जी खा जाते हैं.
रोजाना 50 किलो आटे और 30 किलो आलू की खपत होती है.
इस नाश्ते की दुकान से सालाना 10 लाख की बचत हो जाती है.
लखनऊ की मनहूस इमारत
लखनऊ की मनहूस इमारत