बकरी पालन से इतनी कमाई..?
लखीसराय की महिलाएं अब आय का स्त्रोत तलाशने के लिए आगे आ रही है.
आज हम एक ऐसी हीं महिला की बात करने जा रहे हैं जो बकरी पालने का भी काम करती है.
यह महिला वंदना कुमारी है जो लखीसराय जिला के दरियापुर गांव की रहने वाली है.
वह बकरी पालन के जरिए अपने और अपने परिवार की आजीविका चला रही है.
वंदना ने बताया कि बकरी पालन शुरू करने के बाद परिवार की स्थिति बदल गई है.
उन्होंने देसी नस्ल के बजाए सिरोही और ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियों को पालना शुरू किया है.
वंदना ने बताया कि साहूकारों से ब्याज पर रुपए लेकर दो बकरियों के साथ शुरूआत की थी.
आज उनके पास 50 बकरियां हैं, जिससे सालाना दो लाख की कमाई हो जाती है.
पूरे गांव के लोग अब वंदना कुमारी की कार्यशैली को देखकर काफी प्रभावित हैं.
गली-मोहल्लों में चाट बेचने वाले की चमकी किस्मत
गली-मोहल्लों में चाट बेचने वाले की चमकी किस्मत