इस गांव की जमीन से मिल रहे हीरे-मोती

मप्र के दमोह जिला मुख्यालय के खिरका के पास की जमीन हीरे मोती उगल रही है.

पहले तेंदूखेड़ा ब्लॉक के बोरिया, फिर दमोह के बिसनाखेड़ी और अब बालाकोट की जमीन से काले मोती निकल रहे हैं.

यहां के ग्रामीण गैंती, सब्बल लेकर पहाड़ी पर इन काले मोतियों की तलाश में जुट गए है.

यहां रोजाना 200 लोग पहाड़ी पर अलग-अलग जगह खुदाई करते हैं.

इस दौरान 1 किलो से भी अधिक काले मोती मिले हैं.

बाजार में जो मोती साइज में बड़े हैं उनकी कीमत 10 से 15 हजार रुपये है.

बालाकोट के रहने वाले जगदीश ने बताया की पूरा टोला एक महीने से इस पहाड़ी इलाके में खुदाई कर रहा है.

ये मनके बड़े ही आकर्षक और सुंदर हैं.

इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ये पुरातात्विक मनके या गुरिया हो सकते हैं.