वो पत्थर जो सोने जैसा कीमती

 इस पत्थर को देवताओं का स्टोन कहते हैं.

इसका नाम लैपिस लाजुली है.

ये चमकीला नीला पत्थर सदियों से बहुत कीमती रहा है.

इसे आभूषणों, कलाकृतियों और पेंटिंग्स में इस्तेमाल किया जाता है.

दुनिया का बेहतरीन लैपिस अफगानिस्तान में मिलता है.

सिंधु घाटी सभ्यता में इसका इस्तेमाल मोतियां बनाने और दूर दूर तक व्यापार में होता था.

मिस्र के लोगों का मानना था कि इस पत्थर में आध्यात्मिक आभा होती है.

भारत में इस पत्थर को संस्कृत में ' राजवर्त ' कहा जाता था.

 मध्यकालीन यूरोप में, लैपिस लाजुली की कीमत सोने जितनी ही होती थी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें