बहुत ही बड़ी थी ऑस्ट्रेलिया की चील, कंगारुओं को उठा लेती थी पंजों से

विशाल उड़ने वाले पक्षी अब धीरे धीरे दुनिया में कम हो रहे हैं.

डायनाटोएटस गाफे अब तक का खोजा गया सबसे विशाल शिकारी पक्षी है.

विलुप्त हो चुकी यह चील आज की शिकारी चील से दोगुना बड़ी थी.

यह 60 हजार साल पहले उत्तर पेल्येस्टोसीन काल में दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में रहती थी.

अपने शक्तिशाली पंजों से ये कंगारुओं को आसानी से पकड़ लेते थे.

इसके पंखों का विस्तार 3 मीटर और इसके विशाल पंजे तीस सेमी के रहा करते थे.

इस पक्षी का परिवार ऑस्ट्रेलिया में बहुत विविधता के साथ पाया जाता था.

ये शिकारी पक्षी भी ऑस्ट्रेलिया में आए महाविनाश में विलुप्त हो गए थे.

ये विशालकाय शिकारी आज के खूंटे जैसी पूंछ वाली चील के साथ रहा करते थे.