क्‍या आप जानतें हैं यूपी के सबसे बड़े किले के बारे में

आपने कई किलों के बारे में सुना होगा, जो अपने विशाल आकार के लिए फेमस हैं.

आज आपको ऐसे किले के बारे में बताएंगे, जो उत्‍तर प्रदेश का सबसे बड़ा किला है.

यह किला आगरा के लाल किले के नाम से जाना जाता है, इसके पीछे कई कहानियां हैं.

आगरा का किला प्रसिद्ध मुगल राजा अकबर द्वारा 1565 में बनवाया गया था.

इसे आगरा का लला किला क्‍यों कहा जाता है इसके पीछे की भी एक वजह है.

 किले का 'लाल किला' नाम इसके गहरे लाल रंग के कारण पड़ा है. इसे 'आगरा फोर्ट' भी कहा जाता है.

इस किले का क्षेत्रफल लगभग 94 एकड़ है, और इसके पास विशाल दीवान-ए - आम और दीवान-ए - खास बना हुआ है.

आगरा का यह लाल किला अपनी खूबूरती के कारण विश्‍व धारोहर की सूची में भी शामिल है.

आगरा का यह किला उत्‍तर प्रदेश के महत्‍वपूर्ण पर्यटन स्‍थलों में से है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें