भारत में एशिया की सबसे लंबी रोड टनल, कहां तक पहुंचा काम?

भारत में एशिया की सबसे लंबी रोड टनल का निर्माण किया जा रहा है. (sahilinfra)

इसका नाम जोजिला टनल है जिसकी लंबाई 13.14 किलोमीटर है. (sahilinfra)

यह टनल श्रीनगर से लद्दाख को जोड़ेगी. (sahilinfra)

इससे 45 मिनट के अंदर लद्दाख से श्रीनगर पहुंचा जा सकेगा. (sahilinfra)

मेन टनल के अलावा इस रास्ते पर 4 नीलग्रार टनल बन रही हैं.

मुख्य टनल की चौड़ाई 9.5 मीटर और ऊंचाई 7.57 मीटर है.

कंस्ट्रक्शन कंपनी के अनुसार, 8.8 किलोमीटर टनल बनकर तैयार है.

इस टनल को 2027 तक रेडी करने का लक्ष्य रखा गया है. 

जोजिला टनल के निर्माण में ₹8000 करोड़ से अधिक खर्च का अनुमान है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें