MAHSR परियोजनाद्वारा 100 कि.मी. वायाडक्ट का निर्माण पूरा करलिया गया है
फुल स्पैन लॉन्चिंगतकनीक और स्पैन बाय स्पैन लॉन्चिंग सेगमेंट का इस्तेमाल साथ-साथ किया जा रहा है
एफएसएलएम(FSLM) विधि, स्पैन बाय स्पैन विधि की तुलना में10 गुना तेज है
इसका इस्तेमालआमतौर पर मेट्रो वायाडक्ट्स के निर्माण के लिए किया जाता है
वायाडक्ट में छह(6) नदियों पर बने पुल शामिल हैं
इनमें- पार (वलसाड जिला), पूर्णा (नवसारी जिला), मिंधोला (नवसारी जिला), अंबिका (नवसारी जिला), औरंगा (वलसाड जिला) और वेंगनिया (नवसारी जिला), सभी गुजरात में हैं