"मैंने चुनावों
में धांधली कि
मुझे सजा-ए-मौत मिले"
Rohit Jha/lNews
पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजे आए गए हैं
अब सरकार गठन को लेकर रस्साकशी तेज हो गई है
इमरान खान की पार्टी चुनावों में धांधली के आरोप लगा रही है
रावलपिंडी कमिश्नर लियाकत अली चट्ठा के कबूलनामे ने सनसनी मचा दी
लियाकत ने कहा मुझे अफसोस है कि मैं इलेक्शन ठीक नहीं करा सका
उन्होंने आगे कहा कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं
मैंने चुनाव में जो गलत काम किया है
हमने जीते हुए लोगों को हराया और जाली सील लगाईं
हमने 70-70 हजार की लीड को हार में बदला
मैं कर्मचारियों से गलत काम करने के लिए कह रहा था, तब वे रो रहे थे
मुझे रावलपिंडी के चौक पर सजा ए मौत मिलना चाहिए
मेरे साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश को सजा-ए-मौत मिले
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI