पति को बनाना हैं दीवाना तो Karwa Chauth पर पहने खूबसूरत Red Saree 

by Roopali Sharma | OCT 14, 2024

20 अक्टबूर को करवा चौथ मनाया जाएगा. वहीं इस खास दिन पर महिलाएं  अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल जिंदगी के लिए उपवास रखती हैं

करवा चौथ के शुभ अवसर पर महिलाएं अक्सर लाल साड़ी पहनना पसंद करती हैं

अगर आप भी इस पर्व के लिए लाल साड़ी का कलेक्शन सर्च कर रही हैं, तो हम  आपको रेड साड़ी के कुछ Latest Design दिखाने जा रहे हैं, जिसे ट्राई कर  सकती हैं

Border Work Saree अगर आप करवाचौथ के दिन सिंपल साड़ी वियर करना चाहती हैं तो इस तरह के बॉर्डर वर्क साड़ी पहन सकती है. इसके साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में हैवी झुमकी ट्राई कर सकती हैं

Bandhani Saree बांधनी साड़ी डिजाइन तो इन दिनों ट्रेंड में भी है. ऐसे में अगर आप इस करवा चौथ पर कुछ अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो ऐसी लाल बांधनी साड़ी चूज कर सकती हैं

Banarasi Saree ज्यादातर सुहागने लाल रंग की साड़ी पहनना पसंद करती हैं. इस लुक को पूरा  करने के लिए आप टेम्पल ज्वेलरी और बालों में गजरा लगा सकती हैं

Chunri Saree नई नवेली दुल्हन पर रेड कलर की चुनरी साड़ी बेहद प्यारी लगती है. अगर इस बार आपका पहला करवा चौथ है, तो आप भी इस लाल साड़ी को चुन सकती हैं

Sequin Saree Ananya ने अनीता डोंगरे की एक साड़ी पहनी थी जिसमें गोटा पट्टी, डोरी, मोती, जरदोजी, सेक्विन, कट दाना और जरी का काम था

printed Saree इस करवा चौथ अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप इस Katrina Kaif की तरह printed Saree को वियर कर सकते हैं

Silk Saree Kajol सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई इस खूबसूरत बनारसी सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सिल्क साड़ी हर महिलाओं पर खूब जचती हैं

 करवा चौथ के अलावा पार्टी फंक्शन में अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए भी आप इन  साड़ी को अपने वॉडरोब में शामिल कर सकते हैं