संस्कृत में केस

Rohit Jha/News

श्यामजी उपाध्याय पेशे से उत्तर प्रदेश में वकील हैं

ये यूपी के वाराणसी में बीते 45 साल से संस्कृत भाषा में वकालत कर रहे हैं

जब उनसे पूछा कि हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू को छोड़ वकालत के लिए संस्कृत क्यों चुनी?

तो उन्होंने 70 साल पुराना अपने जीवन से जुड़ा एक किस्सा सुनाया

श्यामजी कहते हैं कि सुनवाई के दौरान संस्कृत के आसान शब्दों का ही इस्तेमाल करते हैं

उनके पास में ही ट्रांसलेटर रहता है, जो कि वहीं अनुवाद करके समझा देता है

श्यामजी कहते हैं कई बार तो वह खुद भी अदालत को हिंदी में मतलब समझा देते है

श्यामजी शपथ पत्र सहित अन्य दस्तावेज भी संस्कृत में ही अदालत में पेश करते हैं

श्यामजी का दावा है कि बीते 45 सालों में उन्होंने कोई केस नहीं हारा है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें