Lemon Tree Hotels के शेयर के में आई तेजी

Lemon Tree Hotels के शेयर के में आई तेजी

Lemon Tree Hotels के शेयरों में 12 सितंबर को 7 फीसदी की दमदार रैली देखी गई

 इंट्राडे में स्टॉक ने 125.15 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया. यह शेयर 0.69 फीसदी बढ़कर 117.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

कंपनी ने 6 सितंबर को लेमन ट्री होटल मशोबरा, शिमला की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद पिछले 4 कारोबारी दिनों में स्टॉक में करीब 15 फीसदी की तेजी आई है

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही तक चालू होने की उम्मीद है

इसका प्रबंधन पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड की प्रबंधन शाखा द्वारा किया जाएगा

मशोबरा में एलिविया हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज के साथ यह एग्रीमेंट किया गया है

कंपनी के पास 2 होटल्स हैं और आने वाले समय में इसकी संख्या 6 हो जाएगी

इससे पहले 21 अगस्त को लेमन ट्री होटल्स ने घोषणा की थी कि कंपनी ने भुवनेश्वर और कसौली में दो प्रॉपर्टीज के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं

मेनेजमेंट ने कहा कि लेमन ट्री होटल्स का आउटलुक हेल्दी ऑक्यूपेंसी रेट्स और हायर एवरेज रूम के साथ आशाजनक बना हुआ है

पिछले एक महीने में Lemon Tree Hotels के शेयरों में 23 फीसदी की तेजी आई है

वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 56 फीसदी चढ़ चुका है. इस साल अब तक शेयरों में 40 फीसदी की तेजी आई है

इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में इसने 315 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है