'अति दुर्लभ' पिद्दी सी मछली, जहरीली इतनी की ले ले इंसानों की जान!
दुनियाभर में कई ऐसे जीव हैं, जो बेहद ही जहरीले होते हैं.
इनके जहर से बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकीन भी होता है.
ऐसी ही एक खतरनाक पिद्दी सी मछली ऑस्ट्रेलिया में मिली है.
ये मछली अति दुर्लभ मानी जाती है, जो आकार में बहुत छोटी होती है.
हालांकि, इसका जहर बेहद खतरनाक होता है और किसी की जान ले ले.
ऑस्ट्रेलिया के तट पर ग्रेट बैरियर रीफ में तैरते समय एक गोताखोर ने इस ‘दुर्लभ’ समुद्री जीव को देखा.
तेंदुए जैसे धब्बों वाली इस छोटी सी सफेद मछली को देख गोताखोर हैरान रह गया.
सिटिजन साइंटिस्ट्स फ्लेटफॉर्म iNaturalist के अनुसार, यह एक लेपर्ड टोबी है, जो लगभग 3 इंच की होती है.
फिशेज् ऑफ ऑस्ट्रेलिया के अनुसार यह मछली जहरीली होती है, जो इंसानों की जान ले सकती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें