कैंसर का नाम लेते ही शरीर में सिहरन-सी दौड़ने लगती है.
कैंसर के इलाज का खर्च उठाना हर किसी के वश में नहीं है.
LIC की कैंसर कवर पॉलिसी इन खर्चों के पूरा करती है.
इस पॉलिसी में इलाज का 100 फीसदी कवर मिल जाता है.
इसके अलावा कवर का 1 फीसदी हर महीने मिलता है.
LIC की ओर से अगले 10 साल के लिए हर महीने यह पैसा मिलता है.
इलाज के दौरान मौत होने पर परिवार को यह इनकम मिलती रहती है.
साल के ₹3,000 में आपको 25 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिल जाता है.
यानी महज 8 रुपये रोजाना के खर्च पर आप कैंसर कवर पॉलिसी ले सकते हैं.