लाइफ सर्टिफिकेट का PPO नंबर

Rohit Jha/Personal Finance

एक पेंशनर्स के लिए पेंशन पेमेंट (PPO) नंबर बहुत जरूरी है

नवंबर के महीने में पेंशनर्स अपने लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पत्र जमा करते हैं

इसमें पेंशनर्स को अपने पीपीओ नंबर की जानकारी देनी जरूरी है

पीपीओ नंबर नहीं देने या गलत देने पर आपकी पेंशन रुक सकती है

पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर एक यूनिक 12 डिजिट का नंबर है

जो पेंशनर्स को उनकी पेंशन पाने में मदद करता है

इसमें पहले 5-डिजिट पीपीओ जारी करने वाले अथॉरिटी के कोड नंबर के लिए है. 

छठा और सातवां डिजिट पीपीओ नंबर जारी करने के वर्ष को दर्शाता है

आठवां, नौवां, दसवां और ग्यारहवां नंबर PPO के Sequential number को दर्शाता है

अंत में, बारहवां या अंतिम डिजिट डिजिटल चेक डिजिट को दर्शाता है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें