इस दूर के ग्रह पर हो सकता है जीवन!

साइंटिस्ट्स ने एक ऐसे ग्रह का पता लगाया है, जहां जीवन हो सकता है.

z

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

काफी समय से ऐसे ग्रह की तलाश की जा रही है जहां इंसानों  को बसाया जा सकता है.

अब पृथ्वी से 120 लाइट इयर की दूरी पर एक ग्रह का पता चला है, जिसपर जिंदगी होने के आसार मिले हैं.

नासा और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के साइंटिस्ट्स ने इस ग्रह का पता लगाया है.

इस ग्रह को ढूंढने के लिए जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप का इस्तेमाल किया गया.

साइंटिस्ट्स ने इस ग्रह का नाम K2-18b रखा है जो पृथ्वी से आठ गुना बड़ा है.

दरअसल, K2-18b पर ऐसे गैस मिले हैं, जो जिंदगी को सपोर्ट करते हैं.

साइंटिस्ट्स अब इस ग्रह के बारे में और डिटेल्स पता करने में जुट गए हैं.

अगर इसपर जिंदगी मिल गई तो ये इतिहास की सबसे बड़ी खोज साबित होगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें