पीपल के पत्तों से छूमंतर हो जाएंगी ये गंभीर बीमारियां!

पीपल के पेड़ को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना गया है.

लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि यही पेड़ घर में उग आए तो यह अशुभ है. 

यह पेड़ औषधीय गुणों से भी संपन्न है, जो कई तरह की बीमारियों के लिए रामबाण है.

पीपल की पत्तियों के कई ऐसे फायदे हैं जो स्वस्थ रहने में मदद करते हैं.

पीपल का वैज्ञानिक नाम फिकस रेलिगिऔस (ficus religiosa) होता है.

पीपल के पेड़ का खास आयुर्वेदिक महत्व होता है. 

इस पेड़ की पत्तियां के इस्तेमाल से कई समस्याओं का इलाज किया जाता है.

 जैसे खांसी, ज्वर व किडनी के मरीजों के लिए रामबाण औषधि का काम करते हैं.

इसका सेवन करने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.