गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं 7 भोग

गणेश चतुर्थी गणपति बप्पा की आराधना का विशेष समय है.

विघ्नहर्ता को चतुर्थी पर उनके पसंदीदा भोग लगा सकते हैं.

रिद्धि-सिद्धि के दाता को मोतीचूर के लड्डू काफी प्रिय माने जाते हैं.

गणपति जी को भोग के तौर पर मोदक चढ़ाए जा सकते हैं.

गणेश चतुर्थी पर बप्पा को बेसन से बने लड्डुओं का भोग लगाएं.

लंबोदर को भोग के तौर पर केला भी अर्पित किया जा सकता है.

एकदंत को प्रसन्न करने के लिए मखाना की खीर का भोग लगाएं.

केसर श्रीखंड को भी भोग के तौर पर गणपति जी को चढ़ा सकते हैं.

दूध से बना कलाकंद भोग के तौर पर विनायक को अर्पित करें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें