यूपी के जगह प्रसाद के रूप में दिया जाता है लिट्टी-चोखा

देश ही नहीं विदेशों में भी प्रभु श्रीराम को लेकर कई प्राचीन मान्याएं हैं. 

जो त्रेता युग के इतिहास का परिचय देती हैं. 

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला की जहां से प्रभु श्रीराम को लेकर काफी रोचक मान्यता जुड़ी हुई है.

बस्ती जनपद के कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र स्थित कुवाना और मनवर नदी के संगम स्थल. 

जहां भगवान राम सहित सहित पूरी बारात जनकपुर से वापस आते समय रुकी थीं.

जिसके बाद भगवान राम ने लिट्टी-चोखा बनवाकर यहां पर खाया था. 

हर साल राम नवमी के दिन यहां एक विशाल मेला भी लगता है.

यहां लिट्टी चोखा का भोग भी लगाते हैं और खाते हैं.

यह एक ऐसा पवित्र स्थल है जो पूरी दुनियां में यही पर पाया जाता है.