इंदौर में टूटे दो रिकॉर्ड, जानकर चौंक जाएंगे, एक में अमित शाह भी पिछड़ गए

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में नोटा पर जमकर वोट पड़ रहे हैं.

नोटा पर अब तक के सबसे ज्यादा वोट इंदौर में पड़े हैं.

इंदौर में ‘नोटा’ ने बिहार के गोपालगंज का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

नोटा को मिलने वाले वोटों का आंकड़ा 1,27,277 वोटों को पार कर गया.

2019 के लोकसभा चुनाव में गोपालगंज में नोटा को  51,660 वोट पड़े थे.

इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को मैदान में उतारा था.

मगर, अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया और भाजपा पार्टी में जुड़ गए.

कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने यहां नोटा की अपील की.

भाजपा के शंकर लालवानी को 12,26,751 वोट मिले. उन्होंने अमित शाह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें