G20 Summit: जानिए कितने दिनों की मिल गई छुट्टी

G20 Summit: जानिए कितने दिनों की मिल गई छुट्टी

 देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहे G20 सम्मेलन के लिए न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरा देश तैयार है

दिल्ली-NCR में खासतौर पर सुरक्षा और ट्रैफिक सिस्टम पर नजर रखी जा रही है

7 और 8 सितंबर को होने वाले इस सम्मेलन से पहले शनिवार और रविवार को दो दिन का कारकेड रिहर्सल किया जाएगा

इसके लिए कई रास्तों को बंद रखा जाएगा और कई रास्तों पर डायवर्जन लागू होगा 

इस सम्मेलन के दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम के भी कुछ होटलों को बुक किया गया है

ऐसे में इन शहरों के ट्रैफिक पर भी थोड़ा असर पड़ सकता है. हालांकि, इन शहरों में रास्तों को बंद किए जाने की संभावना कम ही है

सुबह 8:30 से 12 बजे, फिर 4:30 से 6 बजे और फिर शाम 7 से 11 बजे तक तीन चरणों में रिहर्सल किया जाएगा

रिहर्सल का असर दिल्ली के बाहरी इलाकों के साथ-साथ नोएडा और गुरुग्राम पर नहीं पड़ेगा

G-20 देशों के समूह में 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है

अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, भारत, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूके, अमेरिका एवं यूरोपीय संघ ये सभी G20 में शामिल है

इन परमानेंट सदस्यों के अलावा भारत की तर्ज से G20 के लिए कुछ अन्य देशों को भी आमंत्रित किया गया है

यह देश बांग्लादेश, मिस्त्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान सिंगापुर, स्पेन एवं संयुक्त अरब अमीरात हैं

दिल्ली में 8-10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है

G20 के दौरान बड़ी संख्या में लगभग 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष के अलावा कई देशों के डेलिगेट्स भी पहुंचेंगे